उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौंक स्थित शिव मंदिर, माझरपट्टी उमा महादेव मंदिर, दुर्गा स्थान शिव मंदिर के अलावा प्रखंड क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही.. भीड़ को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. लोग ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि सावन की सोमवारी पर जलाभिषेक करने से हर कष्ट दूर हो जाते है. वहीं मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मंदिरों का जायजा लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है