सिंहेश्वर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अभिलेखागार-सह-डाटा सेंटर भवन में मंगलवार को सीएससी सेंटर शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, प्रमुख इस्तियाक आलम, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, संजीव कुमार ने किया. सीओ ने कहा कि अंचल कार्यालय सिंहेश्वर में राजस्व विभाग अन्य सभी प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन किये जाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी केंद्र की शुरूआत की गयी है. इसका उद्देश्य आम रैयतों व भू-धारियों को राजस्व से संबंधित सेवायें सहज, सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है