22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने जिला परिषद की जमीन का किया निरीक्षण

डीडीसी ने जिला परिषद की जमीन का किया निरीक्षण

दुकान के आगे अवैध रूप से शेड लगाये जाने पर जतायी नाराजगी मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद की जमीन पर बने यूनानी दवा खाना व जिला परिषद के सामुदायिक विवाह भवन की स्थिति चिंताजनक है. इन दोनों स्थानों का उपयोग नशेड़ियों व जुआड़ियों का अड्डा बन चुका है. गुरुवार को डीडीसी अनिल बसाक ने इन स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की स्थिति देखकर नाराजगी जतायी. उन्होंने यूनानी दवाखाने के पास बिखरे नशे के सिरप को देखकर खेद जताया और इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का पुलिस पदाधिकारी को दिया. साथ ही दुकानदारों द्वारा बिना किसी अनुमति के दुकान के आगे अवैध रूप से शेड लगाये जाने पर भी नाराजगी जतायी. डीडीसी ने कहा कि इन अवैध निर्माणों और अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना चाहिये. इसके साथ ही जिला परिषद की जमीन में पड़े नशे के सिरप को भी हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि इन स्थानों पर खंडहर हो चुके भवन को भी जल्द ही हटाया जायेगा. ताकि भविष्य में कोई अनावश्यक दुर्घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel