मधेपुरा. उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने बुधवार को वन स्टॉप सेंटर व जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है. वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत पीड़ित महिलाओं के आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के बीच मनोवैज्ञानिक परामर्श, महिलाओं को आवश्यकता अनुसार कानूनी सहायता, चिकित्सकीय सहायता, सामाजिक पुनर्वास कोष के तहत आर्थिक मदद किया जा रहा है. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, जिला मिशन समन्वयक मो इमरान आलम, केस वर्कर रोबिन कुमार, वित्तिय सलाहकार अभिमन्नू कुमार, लेखपाल सहायक नव्या भारती, डाटा एंट्री ऑपरेटर केशव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है