बिहारीगंज. बिहारीगंज रेलवे स्टेशन के बगल में कदम्ब के गाछ पर गुरुवार को प्रखंड के मधुकरचक पंचायत के रघुवंश झा उर्फ भगवान झा का लटा हुआ शव मिला. जानकारी के अनुसार रघुवंश झा व मुन्ना झा के बीच जमीन लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ था. सोमवार को रघुवंश घर से निकला, जो लौटकर नहीं आया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष अमिरंजन ने बताया घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है