मधेपुरा. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ, फैक्टनेब के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर, मधेपुरा इकाई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को मांग पत्र सौंपा. पत्र के माध्यम से मांग किया कि लंबे समय के बाद बिहार सरकार ने संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन मद में सत्र 2014-17 अर्थात मात्र एक वर्ष का सहायक अनुदान की राशि विश्वविद्यालय को स्थानांतरित किया है. इसे 15 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में स्थानांतरित करना था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी सहायक अनुदान की राशि महाविद्यालय को नहीं भेजा गया. कुलसचिव से मांग किया कि अनुदान की राशि जल्द से जल्द महाविद्यालय के खाते में स्थानांतरित करवाकर शिक्षक व कर्मियों को भुगतान करवाया जाय. साथ ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर सहित कई परीक्षा संचालन, सैद्धांतिक उत्तर पुस्तिका तथा प्रायोगिक( 2021 से 2025) के मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जो दुखद है. यदि उपरोक्त समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया, तो विश्वविद्यालय में धरना दिया जायेगा. इसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. मांग पत्र देने वालों में विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव के साथ-साथ डॉ बैद्यनाथ यादव विश्वविद्यालय महासचिव, सुपौल जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश यादव , विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह , प्रो आलोक कुमार , प्रो कुमार राजीव रमन, प्रो अभय कुमार , प्रो सत्येंद्र नारायण यादव, जिलाध्यक्ष प्रो समीमुल्ला आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है