22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा विभाग बाढ़ पूर्व करें तैयारी : आयुक्त

जिले में कोसी प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त (सहरसा) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

समीक्षा. कोसी प्रमंडल के आयुक्त ने विभिन्न विभागों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये

प्रतिनिधि,

मधेपुरा.

जिले में कोसी प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त (सहरसा) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक झल्लु बाबू सभागार में हुई, इसमें आंतरिक संसाधनों, विधि-व्यवस्था, राजस्व, विकास कार्यों व अन्य विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. इस बैठक में जिले के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य विभागों की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और आवश्यक निर्देश देना था ताकि योजनाओं का सही व समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

बैठक में कोसी प्रमंडल के आयुक्त ने विभिन्न विभागों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. सबसे पहले आपदा विभाग को बाढ़ पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. इसमें कार्यों में तेजी लाने और गति को बनाए रखने के निर्देश दिये. महिला संवाद/डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर प्रभारी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने पर विशेष बल दिया गया.

विकास कार्यों में न आए बाधाएं, रखें ध्यान

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, परिवहन विभाग, पंचायत राज विभाग और राजस्व विभाग की योजनाओं में परिमार्जन व अभियान बसेरा जैसी पहलों की भी समीक्षा की गयी. इन विभागों में सुधार व तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए. बैठक में यह भी तय किया गया कि योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी के साथ ही आवश्यकतानुसार संसाधनों का आवंटन किया जायेगा ताकि विकास कार्यों में बाधाएं न आएं.

नगर जनप्रतिनिधियों से की वार्ता बैठक के पश्चात प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल (सहरसा) ने जिला परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नगर निकायों के मुख्य पार्षदों व उप मुख्य पार्षदों के साथ एक बैठक की. यह बैठक समाहरणालय स्थित नए एनआईसी कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के संबंध में विचार-विमर्श किया. इसमें यह तय किया गया कि परियोजनाओं की समयबद्ध रूप से पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय प्रयास तेज किए जायेंगे. साथ ही, स्थानीय निकायों को जरूरी संसाधन व मार्गदर्शन प्रदान कर विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया.

बैठक का उद्देश्य जिले में तेजी से विकास को सुनिश्चित करना व सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था. इससे पहले की तुलना में योजनाओं की प्रगति में सुधार आ सके, इस हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel