मधेपुरा.
उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले में बाल श्रमिकों के विमुक्ति के लिए सभी प्रतिष्ठानों में खासकर चिमनी भट्ठों, होटल, गैरेज में छापेमारी करने को कहा. साथ ही जिले से विमुक्त सभी बाल श्रमिकों को अविलंब पुनर्वासित किये जाने के लिए श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है