खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज का प्राचार्य डॉ चंद्र आलोक भारती को बनाया गया. बताया जाता है कि 14 जुलाई को नवनियुक्त प्राचार्य डॉ चंद्र आलोक भारती योगदान करेंगे. वर्षों बाद कोशी महाविद्यालय को स्थायी प्राचार्य मिला है. स्थायी प्राचार्य नियुक्त किये जाने पर छात्र राजद ने प्रसन्नता व्यक्त की. छात्र राजद नेता निखिल कुमार ने बताया कि वर्षों से किये जा रहे मांग पूरी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है