26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ कलाम हमारी धरोहर है, उसे सहेजने की जरूरत है – डॉ मधेपुरी

डॉ कलाम हमारी धरोहर है, उसे सहेजने की जरूरत है - डॉ मधेपुरी

मधेपुरा. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क मधेपुरा में भारतरत्न डॉ कलाम की पुण्यतिथि मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने की. मौके पर डॉ मधेपुरी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “जो करेंगे मधेपुरा को गौरवान्वित, डॉ मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित ” के तहत सेवानिवृत्त एसबीआइ बैंक ऑफिसर संतोष कुमार झा को सम्मानित किया गया. डॉ मधेपुरी ने कहा कि यह सम्मान संतोष झा को इसलिए दिया गया कि वे भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन को व्यावहारिक रूप में आत्मसात किया है. यह जिलेवासियों को गौरवान्वित करने व गहराई में उतरकर समझने वाली बात है. मौके पर सीनियर इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्र, व्यवस्थापक सरोज कुमार सिंह, एसबीआइ पदाधिकारी नवीन कुमार, पूर्व विधायक भूपेंद्र ऋषिदेव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, नेता कमल दास, अमरेंद्र कुमार, भूषण कुमार सरोज, गजेंद्र चंद्र मधुबाला, दिवाकर कुमार, चंदन सिंह, विकास सिंह, यशवंत कुमार, चंद्रकांत, हरिश्चंद्र साह, विधान चंद्र, सिंहेश्वर प्रसाद, नंदन कुमार, प्रमोद कुमार, राजनंदन यादव एवं दिनेश कुमार आदि ने उद्गार व्यक्त करते हुए कलाम के संपूर्ण भारतीय होने वाले संकल्पों को आत्मसात करने की शपथ ली. डॉ शैलबाला, कविता कुमारी, पूनम कुमारी एवं अर्चना कुमारी आदि सहित सभी बच्चों ने डॉ कलाम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel