22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ विमल सागर को कर्मचारी संघ ने किया सम्मानित

विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में लगभग 29 वर्षों से निरंतर अध्ययन अध्यापन का कार्य कर रहा हूं.

मधेपुरा.

बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ विमल सागर को बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में बिहार सरकार ने विधिवत प्रक्रिया अपनाकर ओएसडी पद पर नियुक्त किया है. उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (रुसा) में डॉ सागर का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा.

ज्ञात हो कि डॉ विमल सागर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की प्रोन्नति वो आधारभूत संरचना निर्माण में वित्तीय सहयोग के अलावे विकासात्मक एवं नीति निर्णायक भूमिका में राज्य सरकार का सहयोग करेंगे. उनके नवपदस्थापित ओएसडी पद पर नियुक्ति के फलस्वरूप विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी के नेतृत्व में प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष ई देवाशीष कुमार के अलावे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, विमल कुमार विमल, चंद्रशेखर पांडे, शैलेन्द्र यादव, शंभू यादव, मृत्युंजय सिंह, गफ्फार आलम सहित दर्जनो कर्मियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं मिथिला पाग देकर सम्मानित किया. कर्मचारियों को संबोधित करते हुये डॉ सागर ने कहा कि हमारा जन्म कोसी इलाके में हुआ है. जहां मैने इस विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में लगभग 29 वर्षों से निरंतर अध्ययन अध्यापन का कार्य कर रहा हूं. मुझसे यहां के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं इस विश्वविद्यालय के लिये जो भी संभव होगा, नियमानुकूल मदद करेंगे. उन्होंने खासकर कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया कि अपने मुझे अपने बड़े भाई के रूप में सम्मानित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel