26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त युवा विकसित भारत का कर सकता है निर्माण – प्रधानाचार्य

नशा मुक्त युवा विकसित भारत का कर सकता है निर्माण - प्रधानाचार्य

मधेपुरा.

भारत के युवा वर्गों के कंधे पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, जो नशा मुक्त युवा से संपोषित है. नशा मुक्त युवा ही विकसित भारत का निर्माण कर सकता है ये प्रधानमंत्री के क्रांतिकारी विचार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर युवा कार्य व खेल मंत्रालय ने द्वारा विकसित भारत के लिए तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मलेन, नशा मुक्त युवा का आयोजन कर रहा है. उपरोक्त बातें यूवीके कॉलेज कड़ामा में मंगलवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला व जागरूकता रैली के मौके पर प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने कही.

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो प्रेमनाथ आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा व कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर के संयुक्त आह्वान पर यूवीके कॉलेज कड़ामा के राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वयं सेवकों के साथ जागरूकता व संकल्प यात्रा प्रारंभ कर दिया है.

हम बदलेंगे, युग बदलेगा के जायघोष से नशा मुक्ति का लिया शपथ

हम बदलेंगे, युग बदलेगा के जायघोष के पश्चात स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया तथा माय भारत पोर्टल पर अपना संकल्प दोहराया. बढ़ते क्रम में डॉ माधवेंद्र ने कहा कि केंद्रीय मामले के मंत्रालय ने कि देश भर के सौ आध्यात्मिक सांगठनों ने सिखर सम्मलेन में भाग लेने का निश्चय किया है. इस कार्यक्रम से युवाओं में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया तथा कुलपति को संवाद दिया. कार्यक्रम के दौरान मौके पर डॉ ललन कुमार झा, डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो अमरेंद्र झा, डॉ शेखर झा, प्रो दिलीप कुमार झा, प्रो विजेंदर कुमार, प्रो कुमार चंद्रशेखर, प्रो भगवान प्रसाद सिंह, प्रो श्यामल किशोर जयसवाल, प्रो संजय कवि, प्रो विनोद शंकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel