ग्वालपाड़ा. पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कबीरनगर ठूंठा वार्ड नंबर पांच निवासी विकास दास ग्वालपाड़ा बाजार में हो-हल्ला कर रहा था. जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये व्यक्ति के मुंह से शराब पीने की बदबू आने पर चिकित्सकीय जांच करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये शराबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है