उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर खोड़ा गांव के पास प्रशासन ने लगभग दो एकड़ 29 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. मंगलवार को थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में अंचलाधिकारी हरिनाथ राम के नेतृत्व में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. बताया जाता है कि इस संबंध में पहले लोगों को नोटिस दिया गया था. सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अतिक्रमण किए गए लोगों को पूर्व में ही नोटिस देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन लोगों ने एक माह का समय लिया था. जबकि दो माह बीत जाने के बावजूद खाली नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओरे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है