22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज में फाइनल ईयर छात्रों को दी गयी विदाई

इंजीनियरिंग कॉलेज में फाइनल ईयर छात्रों को दी गयी विदाई

सिंहेश्वर. बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर के छात्रों को विदाई दी गयी. बताया कि तृतीय वर्ष सत्र 2022-26 के विद्यार्थियों ने फाइनल ईयर सत्र 2021-25 के छात्रों के लिए एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया. विदाई समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद एक के बाद एक छात्र- छात्राओं ने अपने दिल की बात कविता, गीत और भाषणों के माध्यम से साझा की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोश से भरे नृत्य प्रस्तुतियां, मधुर गीतों की गूंज, हास्य से भरपूर नाट्य प्रस्तुति और दिल छू लेने वाली कविताओं ने समां बांध दिया. फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गयी, जिसमें उनके कॉलेज जीवन की झलकियों को प्रदर्शित करते हुए एक वीडियो क्लिप भी प्रस्तुत की गयी. प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने कहा यह कॉलेज सिर्फ एक संस्थान नहीं बल्कि एक परिवार है. यहां से निकलने वाले छात्र हमारे गौरव हैं. हमें गर्व है कि हम देश के निर्माण में ऐसे इंजीनियर दे रहे हैं जो आने वाले कल को संवारेंगे. कला व संस्कृति के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो अभिमन्यु मंडल ने छात्रों को संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा यह आयोजन न केवल एक परंपरा है. बल्कि रिश्तों की एक सुंदर अभिव्यक्ति भी है. ऐसे क्षण कॉलेज जीवन को यादगार बना देते हैं. फाइनल ईयर छात्रों की भावनाएं- फाइनल ईयर के छात्र- छात्राओं ने इस विदाई समारोह को अपने कॉलेज जीवन की सबसे अनमोल स्मृतियों में से एक बताया. कुछ छात्रों ने मंच पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने इस कॉलेज से न सिर्फ शिक्षा पाई. बल्कि जीवन जीने का सलीका भी सीखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel