ग्वालपाड़ा अरार थाना क्षेत्र के चतरा वार्ड नंबर दो निवासी विजय कुमार शनिवार सुबह सादे आठ बजे अपने खेत में ट्रैक्टर से लेवलिंग करवा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही संतोष कुमार उर्फ लड्डू यादव वहां पहुंच कर बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी. वहीं कहने लगा किससे पूछकर खेत का लेवलिंग करवा रहे हो. मना करने के बाद वह ट्रैक्टर के आगे जाकर खड़ा हो गया. फिर विजय कुमार के साथ मारपीट करने लगा. गमछा लगाकर गला दबाने की कोशिश की. विजय के चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे लोग पहुंच कर बीच-बचाव किया. इससे विजय की जान बच गयी. संतोष ने धमकी दी कि रंगदारी के रूप में दो लाख रुपए दो, तभी खेत पर आना. मारपीट के दौरान संतोष कुमार के गले से सोने की चेन भी छीन ली. संतोष ने धमकी दी कि अगर केस किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. विजय ने बताया कि संतोष अपराधी प्रवृत्ति का है उसके संबंध बड़े अपराधियों से हैं. कभी भी कोई अनहोनी कर सकता है. इससे परिवार के लोगों को डर बना रहता है. घटना के बाद गांव में पंचायत हुई. पंचायत में संतोष ने विजय एवं उनके चचेरे चाचा विनोद कुमार सिंह को धमकी देकर कहा काटकर नामोनिशान मिटा देंगे. गांव में समाधान नहीं होने पर विजय ने अरार थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है