गम्हरिया. प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन सभागार में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कीर्ति श्री व प्रमुख शशि कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने किया. बीएओ ने कहा कि खेती के आधुनिक तकनीक अपना कर किसान अधिक मुनाफा उठा सकते हैं. इस दौरान मौसम के रूख को देखते हुए धान का बिचड़ा डालने तथा इसकी सुरक्षा के लिए कई बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है. कहा अनुदानित दर पर धान का बिचड़ा उपलब्ध है. किसान पंजीकरण पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को सरकार की ओर मिल रहे सहायता राशि को प्राप्त करने में कोई अवरोध न हो इसके लिए केवाईस कराना जरूरी है. वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के आधुनिक तकनीक आदि जैसे कई गुर सिखाये. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सुगन्धित धान, अंतवर्ती फसल योजना की जानकारी देते हुए मक्का, मूंग, उड़द, अरहर की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. मौके पर परशिक्षू बीएओ निशा कुमारी, केवीके वैज्ञानिक आरपी शर्मा, कृषि समन्वयक पवन कुमार, किसान सलाहकार चन्दन रजक, संजीव कुमार,प्रखंड नजीर मनीष कुमार, लेखा पाल अंजित सिंह, अमलेश कुमार आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है