21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने महिला चोर को रंगे हाथ पकड़ पुलिस के हवाले किया

थाना क्षेत्र की सदर पंचायत कुमारखंड में ग्रामीणों ने महिला चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया

कुमारखंड. थाना क्षेत्र की सदर पंचायत कुमारखंड में ग्रामीणों ने महिला चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात सहरसा में रह कर बच्चे की पढ़ाई करवा रहे पंचायत के वार्ड 13 निवासी पिंटू सिंह के घर सूनेपन का लाभ उठाकर एक पुरुष व दो महिला चोरों ने घर का ताला तोड़ कर 20 हजार रुपये नकदी समेत दो लाख मूल्य के जेवरात की चोरी की. मौके पर ताला काटने की आवाज सुनकर चचेरे भाई निर्मल की नींद टूट गयी. नींद टूटते ही श्री सिंह ने शोर मचाते हुए पिंटू सिंह के घर पहुंच कर एक महिला चोर को पकड़ लिया. मौके पर लोगों ने चोरी की सूचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दे दी. सूचना पाते ही पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंच गये. ग्रामीणों ने महिला चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम कुमारखंड थाना के भवानीपुर वार्ड दो निवासी नाजो खातून पति मो तारिक बताया. इसके साथ ही भागने वाली महिला चोर का नाम रशीदा खातून पति मो कमरुल उर्फ़ खोखा मियां व पुरुष साथी का नाम बुद्धो यादव बताया. चचेरे भाई निर्मल द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलते ही गृह स्वामी घर पहुंच कर चोरी गये सामानों की मिलान कर थाना में चोरी की घटना का आवेदन देकर पकड़ाये चोर समेत भागे दो अन्य चोर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. गृहस्वामी ने बताया कि 20 हजार रुपये नकद व करीब दो लाख के जेवरात की चोरी हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel