22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर से फसल बर्बाद करने पर मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

धमकी दी कि जो दो लाख रुपये दिये थे, वह रंगदारी के रूप में गया.

ग्वालपाड़ा अरार थाना क्षेत्र के जयराम परसी वार्ड नंबर दो में ट्रैक्टर से भूसा लाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. अभिनंदन यादव के पोता विद्यानंद कुमार खेत से ट्रैक्टर एवं ट्रेलर पर भूसा लादकर घर लौट रहे थे. संजय डीलर के खेत के पास ट्रेलर का चक्का मकई के पौधों पर चढ़ गया. इससे कुछ पौधा टूट गयी. इसी बात पर संजय यादव, उनके पुत्र सत्यम कुमार एवं पत्नी रेणु देवी ने लाठी, डंडा एवं लोहे की रॉड से विद्यानंद पर हमला कर दिया. रेणु देवी ने जान से मारने की धमकी दी. विद्यानंद को बचने के दौरान गंभीर चोट लगी. उनके दाहिने हाथ एवं कनपट्टी से खून बहने लगा. शोर सुनकर लोग पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गयी. इसी दौरान संजय यादव ने अभिनंदन यादव की पुतोहु के कान से सोने की बाली छीन ली. दूसरी ओर संजय यादव ने भी गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके हिस्से की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर अभिनंदन यादव ने फसल बर्बाद कर दी. विरोध करने पर अभिनंदन यादव, सुभाष यादव, दिवाकर कुमार, रिमझिम कुमारी, रूपा कुमारी, नेहा कुमारी, अनु देवी, सुलेखा देवी और राजेश यादव लाठी-डंडा लेकर खेत में पहुंच गये. वहीं अभिनंदन यादव ने उन पर जानलेवा हमला किया. शोर सुनकर संजय की पत्नी रेणु देवी पहुंची. तभी दिवाकर कुमार और अभिनंदन यादव ने पीटकर घायल कर दिया. रेणु देवी बेहोश हो गयी. इसी दौरान दिवाकर कुमार ने उनका 60 हजार रुपये का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. धमकी दी कि जो दो लाख रुपये दिये थे, वह रंगदारी के रूप में गया. अब रुपया की बात भी मत करना. अगर दोबारा चर्चा की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel