मधेपुरा. बीएनएमयू के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (कला, विज्ञान व वाणिज्य) की परीक्षा 2024-28 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया शुरू 18 से शुरू होगी. छात्र-छात्राएं इस परीक्षा प्रपत्र को यूएमआइएस (bnmuumis.in) वेबसाइट पर ऑनलाइन भर सकते हैं. इसके लिए 18 से 22 जून 2025 तक बिना विलंब शुल्क के साथ प्रपत्र भरने का विकल्प उपलब्ध है. यदि कोई छात्र विलंब शुल्क के साथ प्रपत्र भरना चाहता है, तो इसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है. परीक्षा प्रपत्र भरने के बाद महाविद्यालय में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 है. परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी है. परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश और प्रक्रिया यूएमआइएस के पोर्टल पर उपलब्ध है. महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की व्यवस्था करायी गयी है, ताकि छात्रों को आसानी हो. छात्र-छात्राएं समय सीमा का ध्यान रखते हुए निर्धारित तिथियों में परीक्षा प्रपत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है