जीतापुर. पुलिस ने
ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए विशेष वाहन जांच अभियान शुक्रवार को चलाया गया, जिसका नेतृत्व यातायात थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान वाहनों के जरूरी कागजात, परमिट, बीमा तथा बाइक चालकों के हेलमेट की जांच की गयी. अभियान के दौरान ट्रिपल लोडिंग, लहरिया कट, बिना हेलमेट व नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गयी. शाम चार बजे तक कुल लगभग 65 हजार जुर्माना वसूला गया था. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी से वाहन चलाएं. अभियान आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है