22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घैलाढ़ पंचायत के मुखिया पर दो प्राथमिकी दर्ज

घैलाढ़ पंचायत के मुखिया पर दो प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, मधेपुरा घैलाढ़ पंचायत के मुखिया विमल कुमार पर अब कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त कोसी राजेश कुमार के संज्ञान में आने के बाद गत तीन दिनों के अंदर मुखिया पर दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी मधेपुरा सदर थाना में 21 जुलाई को जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दर्ज करायी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी पूर्णिया जिले के बनमनखी नगर परिषद निवासी अंजली भारती के आवेदन पर 19 जुलाई को घैलाढ़ थाना में दर्ज की गयी. पहले मामले में मुखिया पर पिता संजय मंडल के नाम से निबंधित फर्म ‘अक्षित आनंद ट्रेडर्स’ के माध्यम से पंचायत के कार्यों में सामग्री आपूर्ति कर भुगतान लेने का आरोप है. इसे आयुक्त ने पद का गंभीर दुरुपयोग व भ्रष्ट आचरण माना है. बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी में पंचायती राज अधिनियम व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कमिश्नर ने इस मामले में 12 जुलाई को मधेपुरा डीएम को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया था. आयुक्त ने कहा है कि मुखिया ने पद का दुरुपयोग कर अवैध लाभ उठाया है. डीएम को आदेश दिया गया है कि 21 दिनों के भीतर सभी बिंदुओं पर कार्रवाई कर रिपोर्ट समर्पित करें. दूसरी ओर अंजली भारती ने आरोप लगाया है कि 17 मार्च को बीएड प्रवेश संबंधित रुपये वापस मांगने पर मुखिया ने उन्हें घर में बंद कर मारपीट की, कान की बाली, सोने की चेन, और 25,000 से अधिक मूल्य का मोबाइल छीन लिया. पहले पुलिस ने शिकायत को नजरअंदाज किया, लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय व कोसी आयुक्त से शिकायत के बाद 19 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज हुई. शिकायतकर्ता डॉ राजीव जोशी ने इन सभी अनियमितताओं की शिकायत लोक शिकायत निवारण में की थी, जिस पर अब प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel