उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर विभाग द्वारा लगातार सख्ती दिखा रही है. बावजूद लोगों द्वारा बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. विभाग द्वारा जानकारी मिली की उपभोक्ताओं को लगाया गया दर्जनों स्मार्ट मीटर का बैलेंस माइनस में है, जिन्होंने पिछले कुछ माह से कोई रिचार्ज नहीं कराया है. बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है जिनका बैलेंस निगेटिव में है. इस मामले में दर्जनों उपभोक्ताओं की जांच की गई. जहां पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई. ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ी रणपाल पंचायत के वार्ड 13 स्थित मोहमडीह गांव के अशोक शर्मा पिता स्वर्गीय रामदेव शर्मा द्वारा मीटर से पहले बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिससे विभाग को 94 हजार 5 सौ 56 रुपये की क्षति हुई. वहीं मंजौरा पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित मंजौरा बाजार बेगम खातून पति अकरम अंसारी द्वारा बिजली की चोरी की जा रही थी, जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 22 हजार चार सौ 71 रुपये की क्षति हुई है. जबकि मंजौरा बाजार के केदार साह पिता चंदेश्वरी साह द्वारा मीटर से पहले बाइपास कर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिससे बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 70 हजार छह सौ 92 रुपये की क्षति हुई. वही जौतैली पंचायत के वार्ड सात रामपुर डहरू के राहुल कुमार पिता अर्जुन मालाकार के दादा के नाम से कनेक्शन है. वही राहुल कुमार द्वारा मुख्य सर्विस तार से मीटर से पहले तार छीलकर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी. विद्युत चोरी कर उपयोग करने से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 45 हजार पांच सौ 94 रुपये क्षति हुई. जबकि जोतैली पंचायत के रहुआ वार्ड संख्या चार के रीना देवी पति कुमोद यादव के यहां पूर्व में विच्छेदित कर मीटर खोल लिया गया था. विद्युत विच्छेदित करने के बावजूद इनके द्वारा घरेलू परिसर में एलटी लाइन से सीधे टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी.इधर, बिजली आपूर्ति प्रशाखा उदाकिशुनगंज पूर्वी के कनीय विद्युत अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने मामला दर्ज कराया है. वही छापेमारी टीम में कनीय अभियंता हरीश चंद्र कुमार मुखिया, मानवबल कृष्णा कुमार,संजीव कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है