मधेपुरा.
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में समस्याओं को मंगलवार को राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद कुमारी विनीता भारती ने जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह को मांग पत्र साैंपा.मांग पत्र में कहा कि बुडको द्वारा नाला निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. शहर में इस वक्त मॉनसून है ओर नाला का सुदृढ़ नहीं होने के वजह से हर जगहों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे शहरवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. शहर में अतिक्रमण से जाम की समस्याओं बनी हुई है. फुटकर दुकानदारों को उचित जगह नहीं मिलने से शहर अस्त- व्यस्त बन चूका है. शहर में चोरी की घटना बढ़ चुकी है. रात्रि में पुलिस की गश्ती न के बराबर है.
करोड़ों की राशि से बने ऑडिटोरियम बना है खंडहर
करोड़ों का लगा सीसीटीवी सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. शहर में करोड़ों की राशि से बने ऑडिटोरियम अब खंडहर बन चुकी है. कई ऐसे पार्क है जो आज अपने अस्तित्व को भूल चूका है. मधेपुरा नगर परिषद में हर माह लाखों खर्च के बावजूद कचरे का अंबार लगा हुआ है. कचरे के दुर्गंध से लोग बीमार तक पर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है