मधेपुरा. टीपी कॉलेज मधेपुरा के वनस्पति विज्ञान के संस्थापक विभागाध्यक्ष का डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा निधन 27 जुलाई को हो गया. वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका स्थायी निवास स्थानीय शहीद चुल्हाय मार्ग (डाक बंगला रोड) पर था, लेकिन अवकाश प्राप्त करने के बाद वे पटना में पुत्र के साथ रहते थे. टीपी कॉलेज के ही भौतिकी के विभागाध्यक्ष रह चुके समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने निधन पर गहरा शोक प्रकट जताया. कहा कि डॉ सिन्हा निर्मल स्वभाव के थे. डॉ सिन्हा के साथ लंबे अर्से तक डॉ मधेपुरी ने कॉलेज स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य के रूप में काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है