गम्हरिया. केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के शिक्षक अवधेश चौधरी के घर थाना क्षेत्र के बभनी में गुरुवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर ली. परिवार के सदस्याें ने बताया कि घटना में लगभग 25 लाख रुपये का सामान समेत नकद चुरा लिया. जानकारी के अनुसार गृह स्वामी श्याम सुंदर चौधरी वार्ड संख्या नौ निवासी के घर में चोरों ने चोरी की. स्थानीय लोगों व उनके छोटे भाई कृष्ण बल्लभ चौधरी ने चोरी के बारे में बताया. बताया कि श्याम सुंदर चौधरी बीमार है. इलाज के लिए दिल्ली गया है. घर खाली था. इसी का फायदा चोरों ने उठा लिया. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना गृह स्वामी सहित उनके संबंधी व गम्हरिया पुलिस को दी. सूचना मिलने के पांच घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के समक्ष परिवार के सदस्यों ने बताया लगभग 25 लाख रुपये का सामान व नकदी चुरा लिया है. एसआइ कन्हैया कुमार, मनजीत सिंह व सुनील कुमार ने मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है