मधेपुरा. मुजफ्फरपुर में हुई बलात्कार के बाद लड़की की मौत के बाद आइसा ने टीपी कॉलेज गेट पर स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आंदोलन किया. मौके पर आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लड़की की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है. मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची के साथ हुई बर्बर यौन हिंसा और इलाज में हुई लापरवाही के कारण मौत हो गयी. पीएमसीएच के अधीक्षक को निलंबित कर और स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिये. जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की दोहरी विफलता को दर्शाती है. मौके पर आइसा नेता सुमन भारती, नीरज कुमार, सिंटू कुमार, मो. मुस्तकीम, इरफान अली अतिश कुमार, शिव कुमार, सौरभ कुमार, सुपौल जिलाध्यक्ष संतोष सियोटा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है