मधेपुरा. पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में शनिवार को स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने सभी परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया. प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक डाॅ ललन कुमार ललन , सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ सतीश कुमार सिंह तथा वीक्षकों की सराहना की. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही बर्सर डाॅ अशोक कुमार पौद्दार, परीक्षा नियंत्रक, कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेटों के सहयोग से जांच की जाती है, जिसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है