22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएसयूआइ ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन चल रहा है.

मधेपुरा.

सोमवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में चल रहे नामांकन में छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए एनएसयूआइ ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क लगाया. आज नामांकन के लगातार दूसरे दिन भी एनएसयूआइ ने कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क लगाकर नामांकन में छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधाओं में सहयोग किया. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के हक, अधिकार, सम्मान और उनके भविष्य को सुरक्षित रखना है. इस कार्य में एनएसयूआई हमेशा तत्पर रहा है.

उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन चल रहा है. इसमें ऐसे छात्र आते है जो महाविद्यालय के बिल्कुल नए होते है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उसके साथ ही बहुत से छात्र महाविद्यालय के कार्य प्रणाली से भी अनभिज्ञ होते है. ऐसे में हमारा हेल्प डेस्क छात्र-छात्राओं के लिए बहुत मददगार साबित होता है. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि हेल्प डेस्क लगाकर मदद करने के साथ-साथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिससे महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन को भी अगवत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले दिन से एनएसयूआई पार्वती विज्ञान महाविद्यालय एवं भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में भी हेल्प डेस्क लगाया जायेगा. ताकि वहां भी छात्रों को मदद मिल सके एवं उक्त महाविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को भी सूचीबद्ध किया जा सके. हेल्प डेस्क लगाने में मुख्यरूप से एनएसयूआइ प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, टीपी कॉलेज संयोजक अमरजीत कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel