मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद कॉलेज में मंगलवार को बिहार राज्य में विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के माध्यम से नियुक्त तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों का परिचय-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इन नवागंतुक सदस्यों में भौतिकी विभाग के डॉ प्रियंका भारती, अंग्रेजी विभाग के डॉ भारती कुमारी व डॉ मिंटू कुमार मेमन के नाम शामिल हैं. इन सभी नवागंतुक सदस्यों का अंगवस्त्रम् व स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि उनका बचपन से ही इस कॉलेज से जुड़ाव रहा है. वे यहीं के विद्यार्थी भी रहे हैं और यहां शिक्षक के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में अपने इस पैतृक कॉलेज की सेवा का अवसर मिला है. वे इस कॉलेज की गरिमा को बचाये रखने व इसकी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं. इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीएस झा का सहयोग मिल रहा है.
कॉलेज का है गौरवशाली इतिहास
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सह रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रत्नदीप ने कहा कि इस कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास है. यहां के कई शिक्षकों ने विधायक, सांसद तथा प्रति कुलपति व कुलपति सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया है. कार्यक्रम का संचालन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने किया. उन्होंने कहा कि हमें अतीत से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान को संवारना है और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होना है. अतिथियों का स्वागत संयुक्त सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमार सौरभ ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सह इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ स्वर्णमणि ने किया.इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया.
मौके पर संयुक्त सचिव सह राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष सह अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रो दीपक कुमार राणा, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ उपेंद्र प्रसाद यादव, गणित विभागाध्यक्ष ले गुड्डु कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ यासमीन रसीदी, असिस्टेंट प्रो डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ मधुनंदा, डॉ कुमार गौरव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है