पुलिस ने
एक बोतल विदेशी शराब के साथ जदयू के श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष को किया गिरफ्तार
पुरैनी.
पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक बोतल विदेशी शराब के साथ एक कार केडब्लुआइडी निबंधन संख्या बीआर-11 एयू-7334 जब्त किया. साथ ही कार सवार जदयू नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बीते रात्रि गश्ती के दौरान पुअनि श्रवण कुमार गणेशपुर चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान देर रात एक कार को रूकने का इशारा किया. कार को रोककर सवान भागने लगा, जिससे पुलिस ने पकड़ लिया. नाम धर्मेंद्र कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता परमानन्द शर्मा सा- कैलावाड़ी थाना-चौसा जिला मधेपुरा बताया. कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. धर्मेंद्र ने बताया कि वह जदयू के श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष है. इस बाबत जदयू के श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र कुमार को पद से मुक्त कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है