बिहारीगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पडरिया पंचायत भवन में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया, जिसमें बिजली की समस्या, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन से संबंधित समस्या का निवारण शिविर के माध्यम से किया. श्रम अधीक्षक शिविर प्रभारी रमण कुमार सिंह ने लाभुकों को जॉब कार्ड बनवा कर लाभुकों को दिया. मौके पर अरुण कुमार शिविर प्रभारी, आवास सहायक सुमन कुमार, मनरेगा रोजगार सेवक प्रमोद प्रभाकर, कार्यपालक सहायक भीपा कुमार शर्मा, कुमारी अर्चना ,विकाश मित्र पुलकेन देवी, रमेश कुमार सीएलटी एसके आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है