24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरती से वृक्षों की कमी से ही हो रही है बीमारियों में वृद्धि: डॉ आर्या

धरती से वृक्षों की कमी से ही हो रही है बीमारियों में वृद्धि: डॉ आर्या

आदर्श समाज निर्माण योजना ने मिठाई ओपी परिसर में किया पौधरोपण मधेपुरा. विश्व पर्यावरण दिवस पर आदर्श समाज निर्माण योजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मिठाई ओपी परिसर में पौधरोपण किया गया. ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल, आदर्श समाज निर्माण योजना के ट्रस्टी व नवजीवन आरोग्य केंद्र के निदेशक डॉ एसएन कुमार ने औषधीय गुणों वाले व फलदार पौधे लगाए. मौके पर ओपी प्रभारी ने कहा कि आदर्श समाज निर्माण योजना द्वारा पौधरोपण करना समाज के लिए सराहनीय कदम है. पौधरोपण करने से हमारे वर्तमान के साथ भविष्य के लिए पर्यावरण व जलवायु संतुलन के लिए उपयोगी है. मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. नवजीवन आरोग्य केंद्र के निदेशक प्राकृतिक चिकित्सक डॉ एसएन कुमार ने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं. दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. जैसे-जैसे प्रकृति दूषित होती जा रही है, वैसे ही लोगों में बीमारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी प्रकृति के विरुद्ध आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसके लिए मानव समाज को वैश्विक तापमान को नियंत्रित करने, पर्यावरण संरक्षण, शुद्ध हवा, स्वस्थ जीवन के लिए पौधरोपण आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel