मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क-2022 व पीएचडी कोर्स वर्क-2023 में बचे हुए सीटों पर नामांकन के लिए पुनः तिथि बढ़ा दी गयी है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क-2022 व पीएचडी कोर्स वर्क-2023 में नामांकन की तिथि 15 जून तक है. साथ ही यूएमआईएस में नामांकन कंफर्म के लिए सूची जमा करने की तिथि 16 जून है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 21 जून से वर्ग प्रारंभ कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है