22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी गांव में किया राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलो गांव की ओर

शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है और बेरोजगारी हर घर की चिंता बन गई है.

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.

प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी गांव में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलो गांव की ओर अभियान के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने की, जबकि संचालन सुनील कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने कहा कि बिहारीगंज विधानसभा आज विकास के नाम पर सबसे पिछड़ी स्थिति में है. सड़कें जर्जर हैं, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल है, शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है और बेरोजगारी हर घर की चिंता बन गई है. इन सभी सवालों का जवाब तेजस्वी यादव जी की सोच और नीतियों में है. तेजस्वी यादव जी का विजन एक समावेशी, आधुनिक और सामाजिक न्याय आधारित बिहार का निर्माण करना है. यह तभी संभव होगा जब गांव-गांव से लोग उठ खड़े होंगे और महागठबंधन को ताकत देंगे. प्रशासनिक मिलीभगत से गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं युवा मतदाताओं के नाम सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं. यह एक सुनियोजित साजिश है, ताकि सत्ता विरोधी मतदाताओं को मतदान से वंचित किया जा सके. राजद चुप नहीं बैठेगी, हर पंचायत में जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा एवं लोकतंत्र के अधिकार की रक्षा की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत केवल जरूरी नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य के लिए अनिवार्य है. जनता अब बदलाव चाहती है, और यह बदलाव गांव से ही शुरू होगा. वहीं राजद नेता दयानंद शर्मा ने कहा कि बिहार की राजनीति अब उस मोड़ पर है. जहां जनता अपने बच्चों के भविष्य को देख रही है, और वह भविष्य सिर्फ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सुरक्षित है. हमें पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करना है और हर मतदाता से व्यक्तिगत जुड़ाव बनाना है. यही राजद की असली ताकत है.

मौके पर गीता देवी, रंजना देवी, पिंकी देवी, ललिता देवी, संजू देवी, सावित्री देवी, कंचन देवी, बालेश्वर यादव, पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पवन यादव, अशोक यादव, सुनील कुमार, बीरेंद्र राम, अनिल चौरसिया, देवानंद चौरसिया, आनंदी साह, दयानंद शर्मा, सत्तों चौधरी, अखिलेश चौधरी, मिथिलेश पासवान, बसु यादव, भूमि यादव, हरिशंकर कुमार, प्रिंस कुमार, शिवलाल यादव, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel