मुरलीगंज. लायंस क्लब मुरलीगंज का वार्षिक पुनर्गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से प्रणय कुमार साह को क्लब का अध्यक्ष और डॉ रोहित कुमार भगत को सचिव मनोनीत किया. इस अवसर पर रविवार को बैठक हुई, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष प्रणय कुमार साह और सचिव डॉ रोहित कुमार भगत को सभी सदस्यों ने बधाई दी. आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व कुलपति प्रो डॉ अनंत कुमार ने बताया कि लायंस क्लब में प्रतिवर्ष टीम का पुनर्गठन किया जाता है, जिसमें नये पदाधिकारियों का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व कमेटी की कार्यावधि पूर्ण होने के बाद नये अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया है. नवगठित टीम में अध्यक्ष प्रणय कुमार साह, सचिव डॉ रोहित कुमार भगत, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, उप सचिव डॉ संजय कुमार सुधांशु, पीआरओ संजय चौधरी, बोर्ड डायरेक्टर शिव प्रकाश गड़ोदिया, सर्जन सिद्धि डॉ अनंत कुमार, सदस्य सुबोध करनानी, फकरे आलम शामिल हैं. बैठक में प्रो अनंत कुमार, किशोर कुमार चौधरी, अनिल अग्रवाल, संजय चौधरी, मिथिलेश कुमार, ठाकरे आलम, सुबोध करनानी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है