Madhepura Crime: मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की हत्या में शामिल रामकुमार पासवान को आखिरकार पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में हुई. यह गिरफ्तारी सिर्फ एक आपराधिक मामले की नहीं, बल्कि एक लंबे समय से क्षेत्र में आतंक मचाने वाले अपराधी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है.
राजनीति में अपराध की घुसपैठ
11 अगस्त 2020, शाम 7 बजे. जदयू नेता अशोक यादव अपने घर के समीप टहल रहे थे. तभी कुख्यात अपराधी रामकुमार पासवान और उसके साथी हिटलर यादव ने उन पर गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस हत्या से न सिर्फ जदयू संगठन, बल्कि पूरे मधेपुरा जिले में हलचल मच गई थी. मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील था और पुलिस पर लगातार दबाव था कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. हालांकि, हिटलर यादव ने बाद के दिनों में गैंग पर वर्चस्व बना लिया और रामकुमार से प्रतिद्वंद्विता शुरू हो गई.
पुलिस कर रही है पूछताछ
दर्जनों हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के मामलों का वांछित अपराधी रामकुमार पासवान से मधेपुरा पुलिस पूछताछ कर रही है. गम्हरिया थाना कांड संख्या 219/24 के फरार प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त राम कुमार पासवान पिता महिंद्र पासवान शकीन जोगबनी थाना गम्हरिया जिला मधेपुरा दर्ज है. इसी मामले में रविवार को रामकुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR