-बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025- -बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा आयोजन- मधेपुरा उद्योग विभाग, स्टार्टअप बिहार एवं बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत मधेपुरा जिला को नवाचार और स्टार्टअप का केंद्र घोषित किया गया है. इसका उद्देश्य पूरे प्रदेश से दस हजार नए बिजनेस आइडिया एकत्रित करना है. यह फेस्टिवल तीन चरणों में जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर पर आयोजित होगा, जिसका अंतिम चरण पटना में होगा. इस महोत्सव के तहत चयनित प्रतिभागियों को दस लाख तक की फंडिंग, मेंटोरशिप और विभिन्न उद्यमिता संसाधनों के साथ सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. यह कार्यक्रम बिहार में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. -यह अवसर गौरव की बात: प्राचार्य- जिले में यह आयोजन 28 जुलाई को बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा. इस आयोजन की जिम्मेदारी कॉलेज के स्टार्टअप सेल को दी गई है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने कहा कि इस राज्य स्तरीय नवाचार उत्सव की मेजबानी करना मधेपुरा के लिए गर्व की बात है. इससे जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा और उद्यमशील सोच दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ अजय कुमार और टीम जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्टार्टअप जागरूकता सत्र, बूट कैंप और रजिस्ट्रेशन ड्राइव चला रही है, ताकि अधिक से अधिक नवोन्मेषी युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जा सके. जिले में इस कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय जिला स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मो सादिक आजमी कर रहे हैं, जो प्रतिभागियों को हरसंभव सहायता प्रदान करा रहे हैं. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हर्षवर्धन कुमार ने भी युवाओं से अपील की है कि वे इस फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि मधेपुरा स्टार्टअप के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सके.|
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है