सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर रोड में 31 मई 2025 को अपराधियों ने दिन दहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. बताया गया कि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के करहाड़ा गांव निवासी शिक्षक रामटहल दास की हत्या 31 मई कर दी गयी थी. रामटहल सोनवर्षा स्थित विद्यालय से पढ़ाकर शिक्षक रविरंजन कुमार के साथ बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान सरोपट्टी स्थित लक्षमिनियां टोला के पास अपराधियों ने घेर लिया और गोली मार दी. इस बाबत मृतक की पत्नी करहाड़ा वार्ड पांच निवासी शबरी रानी ने थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोप बैद्यनाथ दास, मिलन कुमार पवन व अन्य लोगों पर लगाया है. बैद्यनाथ दास बभनगामा महेश का निवासी है. वह रामजानकी ठाकुरबाड़ी का महंथ है, जबकि मिलन कुमार पवन उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित फनहन का रहने वाला है. शबरी ने बताया कि बैद्यनाथ दास चाहते थे कि उनके पति ठाकुरबाड़ी में रहकर सेवा करें. लेकिन रामटहल दास ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर शिक्षक की नौकरी करने लगा. इसी बात से नाराज होकर बैद्यनाथ दास उन्हें लगातार धमकी देता था. उन्होंने कहा कि उनके पति ने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी की थी. इसलिए भी वह नाराज थे. शबरी ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी राजीव यादव पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बैद्यनाथ दास और राजीव यादव एक- दूसरे के घर आते- जाते रहते थे और उनके पति की गतिविधियों पर नजर रखता था. घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई बेचन यादव को मिली, जो शंकरपुर से लौट रहा था. उन्होंने ही घटना की सूचना दी. शबरी ने बताया कि पति की हत्या की खबर से वह सदमे में थी, इसलिए आवेदन देने में देर हुई. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है