22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मक्का किसानों को मिलेगा क्षतिपूर्ति का लाभ: उपाध्यक्ष

मक्का किसानों को मिलेगा क्षतिपूर्ति का लाभ: उपाध्यक्ष

10 दिनों के अंदर किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर कर दे आवेदन पुरैनी. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र यादव ने बताया कि इलाके के मक्का किसानों कि बीते दिनों हुई फसल क्षतिपूर्ति को लेकर उनके द्वारा एग्रीकल्चर विभाग के बिहार के डायरेक्टर व सचिव से वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि वह निरंतर प्रयासरत थे कि इलाके के वैसे किसान जिनका मक्का फसल क्षति हुई है. उन्हें क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर व सचिव ने जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि शंकर मक्का की जो फसल क्षति हुई है. उसका रिपोर्ट किया जाय. उन्होंने बताया कि वैसे किसान जिनका मक्का फसल क्षति हुआ है. वह 10 दिनों के अंदर क्षतिपूर्ति का आवेदन कृषि विभाग में अवश्य कर दें. इस बाबत प्रखंड किसान कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा पोर्टल खोल दिया गया है, जो की 19 से 31 तक आवेदन लिया जायेगा. कृषि विभाग के साइट एग्रीकल्चर डीबीटी पोर्टल पर जाकर किसान कृषि इनपुट अनुदान रबी 2024 25 पर अपना आवेदन कर सकते हैं. वही इसको लेकर किसान सलाहकारों द्वारा पंचायत में भी सूचना दी जा रही है. जबकि कृषि समन्वयक के द्वारा क्षतिपूर्ति का आकलन व जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel