मधेपुरा. जिला राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की बैठक गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने की. बैठक में पांच सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी व पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक निर्माण पर चर्चा हुई. प्रदेश महासचिव चंदन बागची ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर पटना के मिलर हाई स्कूल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और पार्टी को गांव तक पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से लग जाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली में जिला व सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता महारैली में शामिल होंगे. वहीं युवा अध्यक्ष डाॅ अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि इस महारैली में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा रहेगी. बैठक में प्रदेश सचिव मो इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्ड, युवा जिलाध्यक्ष डाॅ अभिषेक कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष कुमार, छात्र जिलाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष भागेश्वरी मेहता, पवन भगत, जिला उपाध्यक्ष मधेपुरा, शिव शंकर मेहता, अशोक कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र मेहता, जिला उपाध्यक्ष पवन भगत, जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, उमेश मेहता, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र मेहता, प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार उर्फ बबलू, धीरेंद्र मेहता , मिथिलेश कुमार, गणेश कुमार गौरव ,सुनील कुमार सिंह,विकास कुमार, आशीष कुमार मेहता,प्रमोद कुमार,मुकेश कुमार, विनोद कुमार, महेश्वरी सुरेंद्र मेहता,परमानंद भगत ,दयानंद चौधरी,मोहन चौधरी,प्रदुमन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है