26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन साल से बाल खा रही थी बिहार की महिला, ऑपरेशन में निकला एक किलो का गुच्छा

Bihar News: मधेपुरा में एक महिला के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक किलो बालों का गुच्छा निकाला. तीन बेटियों की मां पूनम देवी मानसिक तनाव में तीन साल से बाल खा रही थी. अचानक पेट दर्द बढ़ने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां ये चौंकाने वाला मामला सामने आया.

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले में एक निजी अस्पताल में उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से करीब एक किलो बालों का गुच्छा निकाला. यह मामला शनिवार की रात सामने आया, जब 22 वर्षीय पूनम देवी को अचानक पेट में तेज दर्द और उल्टी होने लगी.

शादी के बाद बढ़ा तनाव, छुपकर खाने लगी बाल

पूनम की शादी 2018 में सुपौल जिले में हुई थी. तीन बेटियों की जिम्मेदारी और आर्थिक तंगी के बीच वह मानसिक तनाव में रहने लगी. इसी दौरान उसने बाल खाना शुरू कर दिया. डॉक्टरों को दिए बयान में पूनम ने बताया कि जब भी घर में अकेली रहती थी, तो बाल तोड़कर खा लेती थी.

चार महीने से चल रहा था इलाज, दर्द बढ़ने पर हुआ ऑपरेशन

पूनम पिछले चार महीने से मधेपुरा के डॉक्टर संतोष के पास इलाज करवा रही थी. लेकिन पेट दर्द बढ़ने के बाद रविवार को ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन में उसके पेट से एक किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकला.

ट्राइकोटिलोमेनिया से थी पीड़ित

डॉक्टरों के अनुसार, यह ट्राइकोटिलोमेनिया नाम की मानसिक बीमारी है. इसमें व्यक्ति तनाव, चिंता या मानसिक परेशानी के चलते अपने बाल तोड़कर खाने लगता है. यही बाल पेट में जमा होकर बड़ा गुच्छा बना लेते हैं, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्या पैदा करते हैं.

इलाज के बाद अब हालत स्थिर

डॉक्टर संतोष ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पूनम की हालत फिलहाल ठीक है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसिक तनाव या असामान्य आदतों को नजरअंदाज न करें, समय पर इलाज कराएं.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel