24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरी बकाया के भटक रहे मनरेगा मजदूर

मजदूरी बकाया के भटक रहे मनरेगा मजदूर

फोटो – मधेपुरा- 13जानकारी देते मजदूर

रघुनाथपुर पंचायत में कृषि सुरक्षा बांध निर्माण कार्य में लगे थे सैकड़ों मजदूर, अभी तक नहीं मिली मजदूरी

प्रतिनिधि,

मुरलीगंज

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के रघुनाथपुर पंचायत के रतन पट्टी वार्ड नंबर दो में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले सैकड़ों मजदूरों की मजदूरी बीते तीन महीने से बकाया है. मजदूर कभी मुखिया के पास तो कभी वार्ड सदस्य या रोजगार सेवक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं से भी ठोस जवाब नहीं मिल रहा. गौरतलब हो कि रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो परमेश्वरी ऋषिदेव के घर से लेकर खुफिया देवी के घर तक कृषि सुरक्षा बांध निर्माण कार्य योजना संख्या डब्लुसी-20704064 के अंतर्गत कराया गया था.

मजदूरों का आरोप है कि आज तक एक भी दिन की मजदूरी नहीं मिली है. इस वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है.

मजदूर बतसीया देवी, श्यामसुंदर ऋषिदेव, केंदुला देवी, मीरा देवी, फगुनी देवी, पवनी देवी, बिनोद कुमार, सेविया देवी, संगीता देवी, मंगली देवी, कैली देवी, पूनम देवी, यशोदा देवी, रिंकू दिविज अमेरिका देवी, कंचन देवी, मुनचुन कुमार, संदीप ऋषिदेव, बिनोद कुमार सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि उन लोगों को सात मार्च यानि होली से पहले ही बांध निर्माण कार्य लगाया गया था. मजदूरों का कहना है कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे. उनका कहना है कि हम गरीब लोग मेहनत से पेट पालते हैं, अगर मजदूरी ही नहीं मिलेगी तो बच्चों को क्या खिलाएंगे?

वही मामले में मनरेगा पीओ रतन कुमार ने बताया कि 22अप्रैल से ही राशि बंद है. पैसा आने के बाद भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel