गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दौरा किया. इस दौरान बीते दिनों कमलजरी निवासी रामरतन यादव का बीते दिनों करेंट लगने से मौत हो गयी थी. उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. उनके परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 10 हजार रुपया दिये. वहीं दो पुत्र को पढ़ाने का जिम्मा लिए. सासंद ने इस मामले को लेकर सरकार की और से मिलने वाली सहायता को लेकर मधेपुरा बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर सहायता देने को कहा. मौके पर मोहन मंडल, रामकुमार यादव, उमेश यादव, विलटु, विनय शंकर यादव, शिवेश सिंह, तरुण राम, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, अरुण कुमार, रविशंकर कुमार, राजकुमार उर्फ मन्टु, सहदेव महेता, ललित कुमार, कुन्दन यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है