24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि बन दिल्ली जाएंगी खुरहान की मुखिया

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि बन दिल्ली जाएंगी खुरहान की मुखिया

राज्य के 8500 में से मात्र 10 सर्वश्रेष्ठ का हुआ है चयन पंचायत के सर्वांगीण विकास कार्यों के लिए राज्य के टॉप टेन मुखिया में हुआ चयन आलमनगर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरहान पंचायत की मुखिया मंजू देवी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. पंचायती राज विभाग के बिहार राज्य के परियोजना निदेशक सीएच प्रशांत कुमार ने पत्र जारी कर राज्य के लगभग 8500 मुखिया में से 10 सर्वश्रेष्ठ मुखिया का चयन किया है, जिन्हें 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित मुखिया के दिल्ली आने-जाने की विशेष व्यवस्था पटना से की गयी है. मुखिया मंजू देवी को यह सम्मान उनके नेतृत्व में खुरहान पंचायत में हुए उल्लेखनीय और बहुआयामी विकास कार्यों के लिए दिया गया है. वह पूर्व सरपंच पवन कुमार सिंह हिटलर की पत्नी व उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ सह पंजाब सरकार के उप महाधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह की मां है. मुखिया ने योजनाओं का दिलाया लाभ खुरहान पंचायत में मुखिया मंजु के कार्यकाल में कई बहुआयामी विकास कार्य हुए हैं. इन्होंने विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार व विद्यालय परिसरों का सौंदर्यीकरण कराने के अलावा डेस्क-बेंच उपलब्ध कराया गया. स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग, ऊनी कपड़े व खेल सामग्री का नि:शुल्क वितरण कराया. खेल मैदान का विकास व उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर भेजा. प्रखंड स्तरीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता व अनुमंडल स्तरीय खुरहान खेल महोत्सव का सफल आयोजन कराया गया. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी. पंचायत स्थित एपीएचसी को 12 घंटे के लिए क्रियाशील बनाया गया. 95 फीसदी लोगों का बनवाया आयुष्मान कार्ड पंचायत के लगभग 95 फीसदी निवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया. सभी पात्र नागरिकों को अद्यतन राशन कार्ड प्रदान किया गया है. मुखिया की अगुवायी में दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया गया. साथ ही वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाया. आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. मुखिया की उपलब्धि पर विधानसभा उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, इंजीनियर नवीन कुमार निषाद, डॉ विक्रम सिंह, प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह, हाजी अब्दुल सत्तार, एसएम हुसैन, राजेश्वर राय, चंद्रशेखर सिंह, मुखिया रमेश कुमार रमन, राजेश कुमार रोशन, राहुल मंडल, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, ललिता देवी, तनुजा शर्मा, कविता देवी ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel