मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 29 व 30 अगस्त को नेस्ट जनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने को लेकर कई कमेटी का गठन किया गया है. विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य रसायन शास्त्र के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, हरित प्रौद्योगिकी, सतत विकास व अनुसंधान की उभरती संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना है. काउंसिल आफ केमिकल साइंसेज द्वारा संपोषित यह सेमिनार अकादमिक जगत, शोधार्थियों, वैज्ञानिकों व छात्र-छात्राओं को भविष्य की रसायन शास्त्र की दिशा व उपलब्ध तकनीकों की भूमिका पर विचार-विमर्श का एक साझा मंच प्रदान करेगा. इस अवसर पर देशभर से ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक, प्रोफेसर, उद्योग विशेषज्ञ व शोधकर्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार आयोजन समिति के मीडिया इंचार्ज डा जैनेंद्र कुमार व डा संजय कुमार परमार ने बताया कि यह सेमिनार विश्वविद्यालय के नवाचार व अनुसंधान केंद्रित दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. आइक्यूएसी के सहयोग से आयोजित यह सेमिनार उच्च शिक्षा के मानकों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी 14 अगस्त तक आलेख भेज सकते हैं. 20 अगस्त तक पंजीयन किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है