24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ना तो कोई पोस्ट करना है

आलमनगर, मधेपुरा.

थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एसजेड हसन ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की खबर मिलने पर पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करें नहीं तो 112 पर डायल करें. समाज के हर जन प्रतिनिधि सहित आम नागरिकों का दायित्व है कि अपने क्षेत्र को सही से रखे और उपद्रवियों पर निगरानी रखें. जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की.

थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जायेगी. जो सुबह पांच बजे प्रतिनियुक्त स्थल पर चले जायेंगे. आपसी सौहार्द बना रहे संदिग्ध बीडीओ को वायरल नहीं करें अन्यथा इस पर कड़ी कारवाई की जायेगी. कुर्बानी शांति पूर्ण एवं परदे में किया जाय.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित लोगों से सद्भावपूर्ण बकरीद पर्व मनाने की अपील करते हुये कहा कि भाईचारे से ही पर्व का महत्व होता है. वहीं उनहोंने कहा कि पुलिस प्रशासन बकरीद पर्व को लेकर सजग है. इसमें आप लोगों को शांति से पर्व मनाने के लिए इसमें आप लोगों की सहभागिता आवश्यक है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने उपस्थित लोगों से थाना क्षेत्र में मनाये जाने वाले जगहों पर विशेष रूप से सभी से सहयोग देने का आग्रह किया. वही उपस्थित लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बतुल्ला वासा मुस्लिम टोला, भरतखंड वासा, बिशनपुर, लक्ष्मीनिया, मधैली एवं मधैली दियारा सहित अन्य जगहों पर बकरीद धूमधाम से मनाया जाता है. प्रशासन द्वारा इस जगह पर विशेष चौकसी बरती जाये.

उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है, तुरंत सूचित करें. बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी,रामावतार चौधरी, विनोद सुरेखा, मुकेश सुरेखा, दयानंद मंडल, पूर्व मुखिया सचेन्द्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा, पूर्व मुखिया सतीश कुमार,मो लड्डू,नोसाद आलम , विकास मंडल, मुरारी कुमार,मोअसगर,सुबोध ऋषिदेव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel