23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक द्वितीय खंड नॉन कोलीजियेट की परीक्षा आज से

ऑनर्स पेपर की परीक्षा 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक और सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा 26 अप्रैल से चार मई तक आयोजित की जायेगी.

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक द्वितीय खंड नॉन कॉलेजिएट परीक्षा 2025 के परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही सभी संबंधित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करा दिया है. यह परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होकर चार मई तक चलेगी. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, दर्शनशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास (एआईएच), श्रम एवं समाज कल्याण (एलएसडब्ल्यू) एवं संगीत विषय को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय को रखा गया है. वहीं ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृहविज्ञान एवं मानवशास्त्र को शामिल किया गया है. जबकि ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतुविज्ञान, गणित (आर्ट्स एवं साइंस), भुगर्भशास्त्र, सांख्यिकी एवं वाणिज्य विषय शामिल किया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक और सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा 26 अप्रैल से चार मई तक आयोजित की जायेगी. बीएनएमयू अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, आरएम कॉलेज सहरसा एवं बीएसएस कॉलेज सुपौल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel