बिहारीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुस्कान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बिहारीगंज में जीविका दीदियों का सात दिवसीय गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार, गैर कृषि प्रबंधक संदीप कुमार व संकुल स्तरीय संघ लीडर्स ने किया. जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि बिहारीगंज अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई कर रहे तीन से छह वर्षों के बच्चों का पेंट, शर्ट, स्कार्ट आदि अन्य पोशाकों की सिलाई अब बिहारीगंज मुस्कान/आनंद एवं नवजीवन संकुल संघ से जुड़ी जीविका दीदियां करेगी. इसके लिए चार बैच में कुल 80 से 100 दीदियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. गैर कृषि प्रबंधक संदीप ने बताया कि बिहार सरकार की एक अहम पहल के तहत तीन से छह साल तक के आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को हर साल दो सेट पोशाक दी जायेगी. सरकार के इस पहल का उद्देश्य जीविका दीदियों को स्वावलंबी बनाना एवं रोजगार के नये अवसरों से जुड़ने का अवसर मिलेगा. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक विनीत भूषण, सामुदायिक समन्वयक बबलु कुमार, सुलेखा कुमारी व मुस्कान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बिहारीगंज के अध्यक्ष बीबी रौशन खातून, सचिव तबसूम खातून, कोषाध्यक्ष गायत्री देवी संकुल संघ समन्वयक अखिलेश कुमार, एसईडब्लू दिलीप कुमार संकुल संघ लेखापाल रिंकी कुमारी, संकुल संघ फेसिलेटर महेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है