मधेपुरा. एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग की पीएमसीएच प्रशासन पर कार्रवाई व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की. कैंडल मार्च टीपी कॉलेज के मुख्य द्वार से भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक निकाला गया. मार्च में शामिल एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था, बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ नारे लगाये. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार हमारी मां, बहने और बेटियों की आबरू को सुरक्षित रखने में असफल है. यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. अपराधी बेलगाम है. बढ़ती आपराधिक घटनाएं इस बात का सबूत है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दलित बच्ची के साथ रेप हुए और फिर सरकार की कुव्यवस्था ने उनकी हत्या की. घंटों पीएमसीएच में पीड़ित बच्ची को भर्ती नहीं किया गया. इस कारण उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि यह हत्या है और इसका जिम्मेदार बिहार की डबल इंजन सरकार है. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर की दलित बच्ची के साथ जब तक न्याय नहीं होता है, संघर्ष जारी रहेगा. कैंडल मार्च में नवीन कुमार, लालबहादुर, रणधीर कुमार, लालू कुमार, रोहित कुमार, उमेश कुमार, संतन कुमार, शंकर कुमार, साजन कुमार, सुमन कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है